Woman Workout Viral Video: साड़ी पहन जिम पहुंची दीदी, जमकर बहाया पसीना
Bhabhi Gym Video: खुद को फिट रखने के लिए लोग जिम जाते हैं या घर पर ही एक्सरसाइज करते हैं. सोशल मीडिया में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला जिम आउटफिट की जगह साड़ी पहन जिम करती नजर आ रही है. साड़ी पहने भाभी बड़े आराम से एक एक एक्सरसाइज कर रही हैं. ये वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रहा है.