Couple Viral Video: प्रेमिका के किए धरे पर फिरा पानी, कूलर में छिपे प्रेमी को घरवालों ने पकड़ा
Lover Viral Video: प्रेमी प्रेमिका के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया में देखे होंगे. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो राजस्थान का बताया जा रहा है . वीडियो में प्रेमिका से मिलने घर पहुंचे प्रेमी को घरवाले कूलर से निकालते नजर आ रहे हैं और लड़की पर घर की महिलाएं जमकर चिल्लाते नजर आ रही हैं. दरअसल प्रेमी प्रेमिका से मिलने आधी रात पहुंचा था घरवालों से छिपने के चक्कर में वो कूलर में जा छिपा जिसकी भनक घरवालों को लग गई.