Forehead Tattoo: पति के प्यार में दिवानी हुई महिला, बनवाया माथे पर Tattoo
May 23, 2023, 18:05 PM IST
Forehead Tattoo: आज की लाइफ में टैटू बनवाना फैशन का हिस्सा हो गया है। कपड़ों से ज्यादा तो लोगों में टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है, हर कोई बॉडी के डिफरेंट पार्ट पर टैटू बनवाना चाहता है लेकिन इस महिला ने अपने पति के नाम का टैटू इस जगह बनवा लिया है, जिसका पहले कभी किसी ने नहीं सोचा होगा. अपने प्यार को साबित करने के लिए पत्नि ने माथे पर Tattoo बन वा लिया है.