Lady Constable का एक्शन, टल गया बड़ा हादसा!
Jun 01, 2023, 16:20 PM IST
तेलंगाना के सिकंदराबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है..दरअसल बताया जा रहा है कि एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. तब ही बेलैंस बिगड़ने के कारण वो गिर गई...महिला को प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF कॉन्सटेबल ने समय रहते देख लिया और बड़ा हादसा टल गया.