Woman Dip Hand In Boiling Oil: खौलते तेल में हाथ डाल तले पकौड़े, महिला का ये वीडियो कंपा देगा दिल!
Street Food Viral Video: आपने अक्सर स्ट्रीट फूड के कई वीडियो देखे होंगे. स्ट्रीट फूड का वीडियो देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाता होगा और आपका भी मन गोलगप्पे चाट पकौड़े के बारे में सोचने लगता होगा. इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका मन कांप उठेगा. दरअसल नासिक का बताया जाने वाले इस वीडियो में एक महिला गर्म तेल की कड़ाही में हाथ डालकर पकौड़े निकालते नजर आ रही है. महिला का ये वीडियो वायरल हो रहा है.