वेट लिफ्टिंग के दौरान बिगड़ा संतुलन, हो गया कांड !
Jul 25, 2022, 17:00 PM IST
वीडियो में महिला जिम में एक्सरसाइज़ करने के लिए पहुंची है. वो बेंच पर लेटकर वेट लिफ्ट कर रही है. इस दौरान वो बिना किसी सहायता से अच्छा-खासा वज़न उठा रही है. वो जैसे ही इसे ऊपर उठाती है, एक तरफ का वेट गिर जाता है और महिला का संतुलन बिगड़ जाता है. वो जिस तरह बेंच से गिरती है, वो देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी.