Fight In Bus: पंजाब की सरकारी बस में सीट के लिए दो महलाओं में हुई जमकर मार पीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल !
Nov 06, 2023, 21:30 PM IST
Fight In Bus: अक्सर मेट्रो में और ट्रैन में सीट के लिए लोगों के लड़ने का वीडियो खूब ट्रेंड करता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें पंजाब की सरकारी बस में सीट के लिए दो महिलाए जमकर मार पीट करती नजर आ रही हैं. दखें वीडियो..