महिला ने अपनी हरकत से दूसरी महिला को पहुंचा दिया अस्पताल, वीडियो देख जाने क्या हुआ
Sep 04, 2022, 15:50 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं एस्केलेटर के पास खड़ी होती हैं, जिसमें से एक महिला एस्केलेटर पर एक बड़ा सा बैग रखती है, तभी उसका हाथ छूट जाता है और उसका बैग लुढकते हुए नीचे की ओर जाने लगता है. इस दौरान एक दूसरी महिला, जो एस्केलेटर से नीचे पहुंचने ही वाली थी, बैग को लुढकते हुए अपनी ओर तेजी से आता देख कर भागने लगती है, लेकिन उसके नीचे पहुंचने से पहले ही बैग उस तक पहुंच जाता है और बैग से उसके पैरों पर इतना तेज झटका लगता है कि वह वहीं पर गिर जाती है और बेहोश हो जाती है.