एक साथ 5 King Cobra की गर्दन दबोच कर खड़ी रही महिला, हैरान कर देगा Video!
Daring Woman Grab Snakes Video Viral: सांप को देखते ही किसी भी रूह कांप जाए, लेकिन एक महिला को सांपों से बिल्कुल डर नहीं लगता, तभी तो वह एक नहीं 5-6 सांपों को बिना डरे हाथ में पकड़ लेती है। इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। महिला साड़ी पहने हुए है। हाथ में गर्दन से उसने 5 से 6 सांप पकड़ रखे हैं।