महिला को देख दौड़ पड़े शेर, महिला पर यूं प्यार लुटाना आपको हैरान कर देगा
Aug 21, 2022, 23:00 PM IST
वीडियो में एक महिला जैसे ही शेर के रहने की जगह पर दिखती है, दो शेर दौड़ते हुए उसके पास आ जाते हैं. महिला गेट के एक तरफ है और शेर दूसरी तरफ, लेकिन वे कूदकर उसे गले लगा लेते हैं और उसे प्यार करने लगते हैं. महिला भी उन्हें प्यार से संभालती हुई नज़र आ रही है.