बिंदास होकार सास के सामने डांस बहू ने किया डांस, ‘लत लग गई’ पर दिखाए भयंकर मूव्स
Nov 12, 2022, 21:10 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सास किचन में खाना बना रही हैं, और बहू वहीं सामने ही दीपिका पादुकोण के गाने लत लग गई पर डांस करना शुरु कर देती है. बहू ने साड़ी पहनकर रखी है और बिंदास होकर डांस किए जा रही है.