एक्सपायरी पासपोर्ट संग चेक-इन की कोशिश करते गुस्सा हो गई महिला, लोगों पर फेंका सामान
Nov 08, 2022, 22:40 PM IST
वीडियो में एक अमेरिकी महिला को केबिन क्रू पर चिल्लाते और अपने सहयात्रियों पर पानी की बोतल उड़ेलते हुए देखा जा सकता था. जब महिला ने मैक्सिको सिटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट छूटने के बाद अमीरात एयरलाइन्स के कर्मचारी को मारे घूंसे और पास खड़े लोगों पर फेंका सामान