देखिए कैसे महिला खौलते तेल से निकाल रही है पकौड़े, लोग को हैरान कर रहा वीडियो
Sep 10, 2022, 13:35 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी सी कड़ाही में तेल में चीज पाव वड़ा तला जा रहा है और महिला आराम से उसे हाथ में उठा ले रही है और फिर पैक करके कस्टमर को दे रही है. महिला को यूं गर्म तेल में हाथ डालते देख कर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.