कुत्ते को गोलगप्पे खिलाती महिला को यूजर ने लिखा- `मासूम का सत्यनाश मत करो`!
Nov 18, 2022, 11:05 AM IST
वीडियो में आप एक महिला को अपने पालतू कुत्ते को गोद में लिए हुए देख सकते हैं. वह अपने कुत्ते ओरियो के साथ एक गोलगप्पे की गाड़ी के पास खड़ी है, और वह एक के बाद एक गोलगप्पे खा रहा है.