Women`s World Boxing Championship: Final में Stadium के अंदर जो कुछ हुआ, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
Mar 26, 2023, 20:00 PM IST
New Delhi में आयोजित Women's World Boxing Championship में भारतीय मुक्केबाजों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला.Commonwealth Games की Gold Medalist Neetu Ghanghas यहां 48kg और अनुभवी मुक्केबाज Saweety Boora 81kg महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अलग-अलग अंदाज में जीत से विश्व चैम्पियन बनीं और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। ये फाइनल मुकाबला देखने लायक रहा. कभी खुशी के आंसू बहे तो कभी जीत की दहाड़ देखने को मिली. आइए आपको भी दिखाते हैं इस गोल्डन जीत के दौरान कैसा रहा स्टेडियम के अंदर का माहौल.