पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में बच्चे को काटा, महिला का नहीं पसीजा दिल
Sep 06, 2022, 15:45 PM IST
लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ घुसती है. लिफ्ट के सीसीटीवी में दिख रहा है कि कुत्ता बच्चे को कमर के पास काट लेता है. जिसके बाद बच्चा दर्द से कराहने लगता है. हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला ने बच्चे से उसका हालचाल तक नहीं पूछा और चुपचाप लिफ्ट से निकल कर अपनी मंजिल चलती बनी.