क्या आप भी खाते हैं चाय के साथ Rusk? VIDEO देखने के बाद शायद न खा पाएं
चाय के साथ रस्क खाना भला कौन पसंद नहीं करता. ये इलाचली से लेकर तमाम फ्लेवर में मिलते हैं. कई लोग रोज सुबह रस्क खाते हैं लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर रस्क बनाने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप रस्क खाने से पहले 10 बार सोचेंगे. वायरल वीडियो एक शख्स पैरों से रस्क का आटा गूंथता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क रहे हैं.