World`s Expensive School: ये है दुनिया के सबसे महंगे स्कूल, फीस सुनकर रह जाएंगें हक्के बक्के
Mar 15, 2023, 17:51 PM IST
World Expensive Schools: आज के समय में सभी पेरेंटस की चाहत होती है कि उनका बच्चा सबसे महंगे और अच्छे स्कूल में पढ़ें, लकिन दुनिया के ऐसे स्कूल जिसमें करोड़पति भी अपने बच्चो को पढ़ाने में सोचते है.दुनिया का सबसे महंगा स्कूल भारत का नहीं बल्कि स्विट्जरलैंड का है जिसे साल 1910 में बनाया गया था.जानतें हैं इस स्कूल के बारे में.