यहां जानिए दुनिया में सबसे पहले कब और कहां बनाया गया मदरसा
Sep 06, 2022, 18:45 PM IST
मदरसों को आमतौर पर एक धार्मिक स्कूल की नजर से देखा जाता रहा है. वो जगह जहां पर मुस्लिम धर्म से जुड़ी तालीम दी जाती है. यहां पर सभी उम्र के छात्र एक साथ Lतालीम लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में पहला मदरसा कहां और कब बना? आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं मदरसों का इतिहास और क्यों मदरसों पर लगे आतंक की नर्सरी के रूप में इस्तेमाल होने के आरोप?