12 साल का ध्रुव बना `योग एक्सपर्ट`, दुनिया भर में लोगों को सिखा रहा योग की बारीकियां
Jun 20, 2022, 19:05 PM IST
योग दिवस के मौके पर एक 12 साल के बच्चे की बात करेंगे जो दुनिया भर में योग का एक्सपर्ट करार दिया गया है. तो चलिए आज इसी नन्हें ध्रुव शर्मा के बारे में आपको जानकारी देंगे.