रैकिंग बॉल ने कार को बीच सड़क पर मारी टक्कर, कार सवार का हुआ बुरा हाल
Jun 14, 2022, 19:45 PM IST
शहर के मेट्रोपोलिटन एरिया में एक क्रेन निर्माण स्थल पर खड़ी की गई थी. उसमें लगा रैकिंग बॉल छूटकर सड़क पर चल रही कैडिलैक से जा भिड़ता है. इस हादसे में लक्जरी कार का कबाड़ा हो जाता है और कार पलट जाती है.