Team India के WTC हारने की सबसे बड़ी वजह!
Jun 13, 2023, 11:37 AM IST
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए WTC 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए हुए 444 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पांचवें दिन का पहला सेशन भी पूरा नहीं खेल सकी और 234 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और 209 रनों से हार गई जिसके साथ ही WTC का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया,हार के साथ ही टीम इंडिया की बड़ी वजहें सामने आई की इतिहास रचने से कहां चुकी इंडिया. भारतीय टीम की WTC फाइनल की हार की ये 3 बड़ी वजह रहीं.