आपने कभी नहीं देखा होगा खट्टे पानी का फव्वारा, खट्टा पानी लेकर गोलगप्पा खाते दिखे लोग
Oct 21, 2022, 16:20 PM IST
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई लोग इस पानी को गोलगप्पे में सीधा फव्वारे से भरते दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि फव्वारे से सीधा खट्टा पानी गिर रहा है. आपका भी इस पानी को देखकर मन मचल उठेगा.