घर बैठे ट्राई करें shoes, Amazon लेकर आया `वर्चुअल ट्राई ऑन` फीचर
Jun 13, 2022, 21:25 PM IST
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके जरिए अब आप घर बैठे ही जूतों को ट्राई कर सकेंगे. इस फीचर का नाम 'वर्चुअल ट्राई ऑन' है. अमेजन का कहना है कि सभी टॉप ब्रांड से डिजिटल फिटिंग के लिए हजारों जूते ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.