आपको देखने में यह पर्स लगेगा, लेकिन वीडियो देख नहीं होगा यकीन
Jun 02, 2022, 16:25 PM IST
वीडियो में एक बड़ा सा आम नजर आ रहा है, जिसमें सफेद रंग की चेन लगी हुई हैं. ऐसा लगता है आम की डिजाइन का यह कोई पर्स है. वीडियो में एक शख्स धीरे-धीरे आम में लगी इस चेन को खोलता है. जैसे ही चेन खुलती हैं, आंखे फटी की फटी रह जाती हैं. यह कोई पर्स या बैग नहीं, बल्कि सचमुच का आम है. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए हैं.