जरी-जरदोजी की कलाकारी पर भारी सस्ता चीनी मशीनी वर्क
Feb 07, 2023, 17:40 PM IST
सदियों से फलता-फूलता रहा जरी-जरदोजी का ट्रेडिशनल वर्क अब अपने वजूद को बचाने की जंग लड़ रहा है. पूरी तरह हाथ से की जाने वाली पारंपरिक कढ़ाई की चमक चीन की मशीनों का इस्तेमाल कर बनाई गई सस्ती नकल के सामने फीकी पड़ रही है.