मोनालिसा ने दिया हर हाल में खुश रहने का मैसेज, होम क्वारंटाइन में कर रही हैं ऐसी हरकतें
इन दिनों कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इस समय वह होम क्वारंटाइन हैं, लेकिन उन्हें किसी बात का डर नहीं है. वह घर में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: एक बार फिर कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लोगों के लिए कोरोना वायरस (Corona Virus) का बढ़ता प्रकोप मुसीबत बन गया है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कोरोना संक्रमित हो गई थीं.
इससे पहले बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, परेश रावल भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. शुक्रवार को ही खबर आई थी कि मोनालिसा भी कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन मोनालिसा को कोरोना का डर नहीं है वह घर में रहकर खूब मस्ती कर रही हैं.
होम क्वारंटाइन होकर इलाज करवा रही हैं मोनालिसा
दरअसल, इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा होम क्वारंटाइन हैं और घर पर अपना इलाज करवा रही हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह होम क्वारंटाइन को इन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने यह वीडियो शेयर कर फैंस से हर हालात में खुश रहने का मैसेज दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- शादी की फोटो देख उदास हुए रितेश देशमुख, शेयर की पुरानी वीडियो
मोनालिसा ने ‘सजदे किए हैं लाखों’ सॉन्ग पर बनाया वीडियो
हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss) फेम मोनालिसा ने फैंस के बीच एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ‘खट्टा मीठा’ फिल्म के गाने ‘सजदे किए हैं लाखों’ में जबरदस्त एक्सप्रेशन्स दे रही हैं. गौरतलब है कि मोनालिसा की स्माइल के सभी दीवाने हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Having Fun".
ये भी पढ़ें- Shraddha Kapoor ने 'बाबू' के साथ किया वीडियो शेयर, सबके सामने बताई अपनी फिलींगस
शो 'नमक इश्क का' में काम कर रही हैं मोनालिसा
सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 38 लाख 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि मनोलिया इस समय टीवी शो 'नमक इश्क का' में काम रही हैं. मोनालिसा की कोरोना खबर आने के बाद 'नमक इश्क का' के निर्माताओं ने शूटिंग रोकने का फैसला लिया है. पूरी टीम को कोरोना टेस्ट हो चुका है और अब टेस्ट के नतीजों का इंतजार है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.