नई दिल्ली: तंदूरी रोटी को बनाते समय थूक लगाने का मामला कोई नया नहीं है. आए दिन हमें ऐसी न्यूज सुनने को मिल रही है और एक बार फिर राजधानी दिल्ली से ऐसी ही चौंकाने वाली खबर आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली में फिर तंदूरी रोटी बनाते हुए रोटी पर थूक लगाते देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. वीडियो देख पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. बता दें कि यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना इलाके की है.


ये भी पढ़ें-जैकी श्रॉफ की बेटी ने खुलेआम लिया बाथ, यूजर्स ने कहा अब बस भी करो.


भजनपुरा स्थित मदीना होटल मं तंदूरी रोटी बनाते समय युवक रोटियों पर थूक रहा है, इसे किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया. और सोशल साइट पर शेयर कर दिया, देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. आरोपी की पहचान मोहम्मद खालिक के रूप में की गई है.


आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 272 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज की गई है. इस मामले से पहले दिल्ली के ख्याला इलाके के एक चांद होटल में भी तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था.


ये भी पढ़ें-Don't Rush Challange में दादी ने दिखाए दमदार मूव्स, नहीं देखा होगा ऐसा डांस.


वीडियो में दो व्यक्तियों को रोटी पर थूकते देखा गया था जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों मोहम्मद इब्राहिम (40) और साबी अनवर (22) को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले ऐसे ही रोटी पर थूक लगाने के कई मामले उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद से सामने आ चुके हैं.


जिसकी भी इस तरह की वीडियो सामने आई उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.