नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. गेट में सुरक्षा जांच करवाने के बाद गेट से एंट्री करते ही आप एक ऐसी दुनिया पहुंच जाएंगे जहां आपको अलग-अलग तरह के जीव-जंतु देखने को मिलेंगे. इस भागम-भाग वाली जिंदगी में कई बार नजर ऐसे नजारों पर ठहर जाती है कि आदमी को समझ नहीं आता कि हंसे या रोए, देखे या इग्नोर करे. कुछ ऐसा ही आलम हाल ही में मेट्रो में एक लड़की को देखने के बाद हुआ.


ये क्या देखना पड़ रहा है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में पहली नजर जाएगी दो लड़कियों पर एक लड़की जो चश्मा लगाकर मास्क में मुंह छिपाकर हंस रही हैं. क्यों हंस रही है ये दो सेकंड के बाद पता चलता है जब बगल वाली लड़की खड़ी होती है. इस लड़की ने काफी हैरतअंगेज कपड़े पहन रखे थे. ध्यान से देखिए इस मासूम कन्या को जो दुनिया की नजरों से अनजान भारी-भरकम बैग उठाए अपने शरीर को मात्र कुछ कपड़ों में समेटे है.



गोवा का नजारा दिल्ली में


कपड़ों के नाम पर बालिका ने महज बिकनी पहन रखी है. ड्रेस देख आप भी कनफ्यूज हो जाएंगे कि बैठे तो दिल्ली मेट्रो में थे नजारा गोवा का कहां से मिल रहा है! सोशल मीडिया पर सस्ती उर्फी और उर्फी की सेकंड कॉपी के नाम से मशहूर हो रही इस लड़की की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है.


देखिए टारजन गर्ल


सोशल मीडिया में इस लड़की को टारजन गर्ल के नाम से वायरल किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली को तो अपनी उर्फी मिल ही गई. वहीं कुछ खिल्ली उड़ाते हुए कहने लगे कि दिल्ली मेट्रो में इतनी सुरक्षा के बावजूद कपड़े गायब हो गए. वैसे लोग इस वीडियो देख रहे हैं और जमकर हंस रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि 'ये सब क्या देखना पड़ रहा है अच्छा है मैं अंधा हूं.'


इसे भी पढ़ें: नयनतारा ने पहली बार दिखाया अपने लाडलों का चेहरा, मासूमियत देख पिघल जाएगा आपका दिल 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.