नई दिल्ली: ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) के गाने यानी कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक. कोरोना के इलाज के लिए तो बूस्टर डोज भी ली जा सकती है लेकिन ढिंचैक पूजा के गानों से उबरने के लिए न कोई दवा न कोई दुआ काम करती है. चलिए ऑडिएंस एक बार लिरिक्स से भी समझौता कर ले लेकिन म्यूजिक तो थोड़ा ढंग का हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भारतीय जनता जहां टॉनी कक्कड़ के लिरिक्स को इग्नोर कर, जहां उनके गानों पर थिरक लेती है. वहीं ढिंचैक पूजा के गानों की लिरिक्स और म्यूजिक के जहर से खुद को बचाना नामुमकिन है. ऐसे में ढिंचैक पूजा फिर से नया गाना लेकर आई हैं.


ढिंचैक पूजा का अत्याचार


वैसे बता दें कि ढिंचैक पूजा का अत्याचार अभी भी जारी है. उन्होंने हाल ही में अपना एक नया गाना निकाला है 'तुमको चाहूं खुद से ज्यादा'. लाल ड्रेस में ढिंचैक पूजा रोमांस करने की कोशिश कर रही हैं पर जिनसे रोमांस कर रही हैं वो स्क्रीन पर अपनी शक्ल छिपाते खाई दे रहे हैं. उनकी अल हबीबी ड्रेस से उनके दुबई का शेख होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. 



क्या है गाने की खासियत


इस गाने की वीडियो में खाई के पास बार-बार चक्कर लगा कर ढिंचैक पूजा अपने लव इंटरेस्ट को समझा रही हैं कि 'तुमको चाहूं खुद से ज्यादा.' इस गाने के एंड में शेख उसके साथ बाहों में बाहें डाल घूमता हुआ नजर आता है. उस शेख की जगह कोई और होता तो वो उसी खाई में छलांग लगाकर मरना पसंद करता या ढिंचैक पूजा को वहीं धकेल देता.


क्या विराट को सीखा रही हैं क्रिकेट


ऐसे में लोग उनके गाने को भी बॉयकॉट करते दिखाई दे रहे हैं. 22 अगस्त को आए इस गाने पर महज 22 हजार व्यूज हैं. शायद यही वजह है कि ढिंचैक पूजा हाथ में बल्ला उठाने के लिए मजबूर हो गईं. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है.



वीडियो में पूजा विराट के पुतले के सामने बल्ला उठाए हुए हैं और विराट को कह रही हैं, "विराट भैया ऐसे नहीं, ऐसे खेलते हैं क्रिकेट." अगर विराट कोहली खुद ये पोस्ट देख लें तो वो जरूर क्रिकेट से सन्यास ले लें. आपको मुफ्त सलाह है कि मुश्किल से एक ही जिंदगी मिलती है ऐसे में जानलेवा गानों से सावधान रहें और सुरक्षित रहें.


ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3: पर्दे पर दोनों जॉली मचाने आ रहे हैं धमाल, फिल्म में भिड़ेगी अक्षय और अरशद की जोड़ी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.