नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' जल्द ही रिलीज होने वाली है. वह इस वक्त अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. रविवार को जाह्नवी कपूर ‘द कपिल शर्मा‘ शो के सेट पर पहुंचीं. व्हाइट कलर की शिमरी साड़ी और ब्रालेट में जाह्नवी गॉर्जियस लग रही थी. एक्ट्रेस अपनी अदाओं से वह फैन्स पर कहर ढाती दिखीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोनी कपूर ने की मस्ती


बोनी कपूर ने बेटी संग पैप को जमकर पोज दिए. इतना ही नहीं मजाकिया अंदाज में उन्होंने पैपराजी से पूछा, ‘भाई-बहन लग रहे हैं ना?’ बोनी कपूर फिर से पपराजी से यही पूछते हैं. इसके बाद जाह्नवी अपने पिता की तरफ देखती हैं और कहती हैं, 'पापा'. इस दौरान जाह्नवी अपने पापा की केयर करती भी दिखाई दीं.


जाह्नवी का दिखा अलग अवतार


व्हाइट शिमरी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें जाह्नवी की अगली फिल्म सर्वाइवल थ्रिलर ‘मिली‘ है. इसमें उनके साथ सनी कौशल और मनोज पाहवा मुख्य भूमिका में हैं.



पहली बार वह बोनी कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म में काम कर रही हैं. यह फिल्म 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘हेलन‘ की हिंदी रीमेक है, जो 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


इन फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी


जाह्नवी की अपकमिंग अन्य फिल्मों में ‘बवाल‘ है. इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन हैं. फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसे नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा जाह्नवी के पास राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही‘ है.


ये भी पढ़ें- Birthday Special: किरण-अनुपम खेर की तरह कामयाबी हासिल नहीं कर पाए सिकंदर खेर, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.