नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने दम पर काफी कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल कर ली है. आज जाह्नवी के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. फैंस उन्हें हमेशा ही पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. जाह्ववी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो सभी का दिल जीता ही है, इसके अलावा लोग उनकी दिलकश अदाओं के भी दिवाने रहते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं जाह्ववी 


ऐसे में सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग लगातार लंबी होती जा रही है. जाह्नवी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर कर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. अब जाह्नवी अपने एक पुराने वीडियो के चलते चर्चा में हैं.


जाह्ववी ने दिखाई दिलकश अदाएं


सामने आए वीडियो में जाह्ववी रेखा की फिल्म 'उमराव जान' के फेमस सॉन्ग 'इन आंखों की मस्ती के' पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. उनकी दिलकश अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है.



इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'थ्रोबैक 2 साल पहले का. बैठकी भाव के लिए की गई मेरी कुछ शुरुआती कोशिशों में से एक. मिस कर गई थी. हैप्पी इंटरनेशनल डांस डे सभी को. हालांकि मैं 2 दिन लेट हूं.' 


इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो 


अब जाह्ववी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. न सिर्फ एक्ट्रेस के चाहने वाले, बल्कि मशहूर हस्तियां कमेंट कर लगातार जाह्ववी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. लोगों के लिए उनकी अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गाया है. 


इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं जाह्ववी 


खैर, वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी को पिछली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' में देखा गया था. वह जल्द ही 'गुड लक जेरी' में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा वह करण जौहर की प्रोडक्शन फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, सिर्फ फूलों से किया खुद को कवर



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.