मल्टीटास्किंग काजोल ने फैंस को किया हैरान, बिना देखे बुन दिया पूरा स्वेटर
Kajol Video: काजोल अपनी आने वाली सीरीज `द गुड वाइफ` की शूटिंग शूरू कर चुकी है. हाल में ही सेट से उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कई काम एक साथ करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस मेकअप करते- करते बिना देखे स्वेटर बुन रही हैं.
नई दिल्ली: Kajol Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक साथ कई काम करने में माहिर हैं. वह जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं, उतनी ही शानदार हाउस वाइफ भी है. उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मेकअप करवाते हुए बुनाई कर रही हैं.
काजोल ने शेयर किया वीडियो
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वह समय का उपयोग बुनाई की प्रेक्टिस करने के लिए करती हैं. उन्होंने खुदको 'मल्टी-टास्किंग' बताया. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "बाल, मेकअप, हंसी और एक शौक.. मल्टीटास्किंग."
'द गुड वाइफ' से वेब सीरीज में करेंगी डेब्यू
वैसे तो काजोल ने त्रिभंगा फिल्म से अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया था. अब एक्ट्रेस 'द गुड वाइफ' से वेबसीरीज में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. यह अमेरिकी कोर्टरूम ड्रामा का इंडियन वर्जन है, जिसमें काजोल जुलियाना मागुर्लीज की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें वह एक हाउस वाइफ के किरदार में दिखेंगी, जो अपने पति के घोटाले के बाद वापस वकील की जॉब करना शुरू करती है.
सलाम वेंकी से जीत चुकी हैं दिल
'द गुड वाइफ' से पहले काजोल सलाम वेंकी से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. फिल्म में काजोल ने एक मां का रोल कर दर्शकों को खूब इमोशनल किया. फिल्म में काजोल की एक्टिंग के साथ मूवी की स्टोरी को भी बहुत पसंद किया गया. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं Manul Chudasama? 'अली बाबा' शो में तुनिषा शर्मा को करेंगी रिप्लेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.