Kartik Aaryan ने उड़ाई `शहजादा` की पतंग, कच्छ के रण में लगा फैंस का जमावड़ा
Kartik Aaryan Viral Video: कार्तिक आर्यन पूरे जोरो-शोरों के साथ अपने फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं. इस बार वो पतंग फेस्टिवल में अपनी `शहजादा` की पतंग उड़ाने जा पहुंचे हैं. उनका ये अंदाज देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.
नई दिल्ली: 'शहजादा' के ट्रेलर रिलीज के बाद से लगातार कार्तिक आर्यन फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में लोहड़ी जहां कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने पंजाब के जालंधर में मनाई वहीं मकर सक्रांति पर पतंगबाजी का मजा लेने गुजरात के कच्छ में जा पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो लाखों फैंस के बीच एक कार पर चढ़कर शहजादा की पतंग उड़ा रहे हैं. येलो कलर की इस पतंग के बीचों बीच एक क्राउन बना है और साथ ही 'शहजादा' लिखा हुआ है. ये इंडिया का सबसे बड़ा पतंग फेस्टिवल था.
फैंस हुए एक्साइटेड
कार्तिक आर्यन के इस अंदाज को देख फैंस उनकी 'शहजादा' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में कार्तिक आर्यन को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. कार्तिक आर्यन की फिल्म अल्लू अर्जुन की पॉपुलर फिल्म की कॉपी है. ऐसे में लोग उनकी 'शहजादा' को पैसों की बर्बादी बता रहे हैं. लोग उन्हें अल्लू अर्जुन की फिल्म की कॉपी करना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कह रहे हैं.
ट्रेलर को मिले मिक्स रिएक्शन
'शहजादा' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कार्तिक आर्यन के ट्रेलर को मिक्स रिएक्शन मिले हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर एक बार कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे. फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में फिल्म से लोगों को बहुत सी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें- 20 साल की अनुष्का सेन का फिर दिखा ग्लैमरस लुक, मिरर सेल्फी से खींचा ध्यान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.