नई दिल्ली: महिला आईपीएल का आगाज हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी ने इस खास सेरेमनी के दौरान परफॉर्म किया. दोनों ने डांस से ऐसा दमाल मचाया कि पूरा स्टेडियम झूम उठा. लोगों की तालियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही थीं. परफॉर्मेंस देख लोगों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया.


लोगों को नाचने पर किया मजबूर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कियारा और कृति के अलावा सेरेमनी में एपी ढिल्लों के गानों ने भी लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. जिस तरह से ओपनिंग सेरेमनी हुई और उसके बाद धमाकेदार पहला मैच हुआ लोगों का तो एंटरटेनमेंट का मजा ही दोगुना हो गया. बात करें कियारा आडवाणी की तो उन्होंने पिंक कलर का शिमरी डीपनेक जंपसूट पहना था. वहीं कृति सेनन ने नियोन कलर का घाघरा और गोल्डन कलर का ब्रालेट टॉप कम ब्लाउज पहना था.



धमाकेदार एंट्री


कियारा आडवाणी ने क्य बात है से एंट्री मारी और स्टेज पर धमाल मचा दिया. स्टेज के पांचों ओर स्टार की एक शेप बनाई गई थी और टीमों को रिप्रेजंट किया गया था. वहां भी लोग शानदार तरीके से एन्जॉय करते हुए नाच रहे थे. कियारा आडवाणी की परफॉर्मेंस ने मानो लोगों में एनर्जी फूंक दी. वहीं कृति सेनन भी परमसुंदरी से कम नहीं लग रही थीं.



लोग लगे थिरकने


स्टेज पर कृति सेनन ओपनिंग सेरेमनी में परमसुंदरी से ठुमकेश्वरी बनी नजर आईं. उन्होंने स्टेज पर कमाल के ठुमके लगाए और जमकर नाचीं. कुल मिलाकर शानदार रही ओपनिंग सेरेमनी को इन दोनों  हसीनाओं ने यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर तो फैंस कियारा और कृति की तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थक रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:  Women's Day 2023: 50 साल की उम्र में भी इन एक्ट्रेसेस का है बॉलीवुड में दबदबा, दमदार रोल्स के आगे फीके हैं सुपरस्टार्स 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.