नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा (Krysle D'Souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से वह अपनी लेटेस्ट फोटो को लेकर चर्चा में आ गई हैं.  क्रिस्टल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर समुद्र किनारे बैठी अपनी एक तस्वीर शेयर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद खूबसूरत दिख रही हैं क्रिस्टल


इस फोटो में क्रिस्टल को प्रिंटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप पहने हुए देखा जा रहा है. यहां उन्होंने स्टाइलिश शेड्स और खुले बालों के साथ अपने इस  लुक को पूरा किया है. शांत समुद्र की लहरों की पृष्ठभूमि में सूर्य को उसके पीछे ढलते हुए देखा जा सकता है. क्रिस्टल इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'कभी कभी परिवर्तन की हवाओं में हम अपनी सही दिशा पाते हैं.' उन्होंने इसके साथ ऑरेंज हार्ट भी बनाया है.


हाल ही में म्यूजिक वीडियो में दिखीं क्रिस्टल



गौरतलब है कि पिछले ही दिनों अभिनेत्री को हाल ही में भरत गोयल के गाने 'एक बेवफा' के रीक्रिएटेड वर्जन में अभिनय करते हुए देखा गया है. गाने में वह सिद्धार्थ गुप्ता और अक्षय खरोदिया के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. इसका ऑरिजनल वर्जन अक्षय कुमार, करीना कपूर खान की फिल्म 'बेवफा' पर फिल्माया गया था, जो 2005 में रिलीज हुई थी.


इस फिल्म के कारण चर्चा में हैं क्रिस्टल


क्रिस्टल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अभिनय से सजी फिल्म 'चेहरे' का भी हिस्सा बनी. इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रुमी जाफरी ने किया है. महामारी के कारण फिल्म की रिलीज की तारीख को कई बार आगे बढ़ाया गया.


ये भी पढ़ें- गीता कपूर ने इनकी वजह से लगाया सिंदूर, बोलीं- अक्सर भरी होती है मांग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.