नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने कम समय में खास पहचान बना ली है. 10 साल की उम्र से अपनी मॉडलिंग की शुरुआत करने वाली रकुल आज 31 साल की हो गई हैं. रकुल के बर्थडे (Rakul Preet Singh Birthday) पर देश और दुनिया भर के लोग उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद रकुल ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की टीम ने उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए पहले से तैयारी की है. वह जैसे ही गाड़ी से उतरती हैं, उन्हें एक वैनिटी वैन के पास ले जाया जाता है, जहां पहले से केक रखा गया है.



अभिनेत्री ने इस खास तैयारी के लिए टीम के सदस्य सलीम और आलया को टैग कर धन्यवाद कहा है. आइए बर्थडे के मौके पर रकुल से जुड़े खास किस्से को जानते हैं.


दिलचस्प है रकुल के नाम रखे जाने की कहानी
एक्ट्रेस रकुल प्रीत के नाम रखे जाने का किस्सा बेहद दिलचस्प है. दरअसल, रकुल के पिता राजिंदर सिंह और मां कुलविंदर सिंह दोनों चाहते थे कि पिता और माता दोनों को मिलाकर बेटी का नाम रखा जाए. इसी के बाद दोनों के नाम को मिलाकर रकुल नाम रखने का फैसला किया गया. इस तरह से एक्ट्रेस का नाम रकुल प्रीत रखा गया है. 


10 साल की उम्र में रकुल प्रीत ने शुरू की मॉडलिंग
बचपन से ही रकुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. यही वजह है कि महज 10 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थीं. रकुल ने 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से एक्टिंग की शुरुआत कीं. रकुल ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि पॉकेट मनी के लिए एक्ट्रेस ने इस फिल्म पर साइन किया था. 


करोड़पति एक्ट्रेस हैं रकुल प्रीत
भले ही पॉकेट मनी के लिए रकुल ने गिल्ली फिल्म में साइन किया हो लेकिन आज के समय वह करोड़पति हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय रकुल के पास 36 करोड़ की संपत्ति है. इसके साथ ही एक्ट्रेस पास कई सारी महंगी गाड़ियां भी हैं.