नई  दिल्लीः बिहार के अधिकांश इलाकों में इन दिनों मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 48 घंटों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होगी. लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है वहीं कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बिहार के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण समेत अन्य जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. पश्चिमी चंपारण स्थिति बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गई. ऐसे में स्थानीय लोगों व अन्य समाजसेवी लोगों को सहायता पहुंचा रहे हैं. चंपारण के जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी रूपेश पांडेय ने भी स्थानीय लोगों के बीच राहत सामग्री बंटवाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूपेश पांडेय का कहना है कि बगहा समेत अन्य निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति होने के कारण लोगों निचले इलाकों से पलायन कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की मदद की आवश्यकता है. हमलोगों ने भी लोगों के बीच राशन, कपड़े व अन्य जरूरी राहत सामग्री का वितरण कराया है. बाढ़ पीड़ितों को हमारी ओर से आगे भी मदद पहुंचाई जाएगी. 


रूपेश पांडेय की सरकार से मांग
हालांकि रूपेश पांडेय का कहना है कि बिहार सरकार को भी तत्परता से बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.राज्य सरकार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने की जरूरत है. हमारी सरकार से मांग है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार मूल भूत सुविधाओं की व्यवस्था करे.


चंपारण के लिए लगातार कर रहे हैं काम
बता दें, रूपेश पाण्डेय इनदिनों अपने चम्पारण के विकास के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक एक किये हुए हैं और अपने इलाके में आने वाली बाढ़ और सुखाड़ से जनता को राहत दिलाने और उससे बचाव की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिम्मेवार लोगों से लगातार संपर्क में हैं.रूपेश पाण्डेय कहते हैं कि हम अपने इलाके में बाढ़ से रोकथाम के लिए स्थायी निदान तलाश कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इसका स्थायी समाधान ढूंढ भी लिया जाएगा.