नई दिल्ली: छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपना एक खास वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने भारत की नई ओलंपिक किट पहनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस छोटी सी क्लिप में वह अमेरिकन रैपर डोजा कैट के 'किस मी मोर' पर डांस कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को दुनियाभर में लोगों ने सराहा है.


डांस करते हुए सानिया ने बताया ए का मतलब
इस पर सानिया ने कैप्शन लिखा, मेरे नाम में ए का मतलब मेरी जिंदगी में बहुत कुछ है. उन्होंने वीडियो में अपने नाम में आने वाले अक्षर का मतलब बताया, अग्रेशन, एंबीशन, अचीव और अफेक्शन. 34 वर्षीय सानिया के इस पोस्ट पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स आए.


 



 


अंकिता रैना के साथ चुनौती पेश करेंगी सानिया


टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से होना है और भारत को सानिया से पदक लाने की उम्मीद है. वह टोक्यो ओलंपिक में अंकिता रैना के साथ महिला युगल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. सानिया का यह चौथा ओलंपिक होगा. सानिया आखिरी बार इस साल विंबलडन में खेलती दिखाई दी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो जाने वाले भारतीय एथलीटों के साथ चर्चा की थी जिसमें सानिया मिर्जा भी शामिल हुई थीं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.