नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी दिलकश अदाओं का जादू हमेशा ही फैंस पर खूब चलाया है. आज सपना किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उनके चाहने वाले सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मौजूद हैं. उनके फैंस हमेशा ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. अब एक बार फिर सपना ने लोगों पर अपने जबरदस्त डांस का जादू चला दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाबी सॉन्ग पर लगाए ठुमके


दरअसल, सपना अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार उन्होंने पंजाबी सॉन्ग 'लक दा हुलारा रारा रीरी रारा' पर कमर मटकाई है.



इस वीडियो में उन्होंने येलो एंड ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके हैं और आधे बालों को बांधा हुआ है. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.


फैंस ने बांधे तारीफों के पुल


अब फैंस के बीच सपना का यह वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके चाहने वाले उनके न सिर्फ लुक के दीवाने हो गए हैं, बल्कि डांस की तारीफें करते भी नहीं थक रहे हैं. अब एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'आपकी स्माइल बहुत खूबसूरत है मैम.' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपका डांस तो हमेशा ही बहुत खूबसूरत होता है.'


कई फिल्मों में दिख चुकी हैं सपना


गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सपना के कई म्यूजिक वीडियोज रिलीज हुए हैं, जिन्हें खूब पसंद भी किया गया है. म्यूजिक वीडियो के अलावा सपना को कई हरियाणवी फिल्मों में भी लीड रोल में देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें- Hum Do Hamare Do Trailer: राजकुमार-कृति की लव स्टोरी में ट्वीस्ट, अनोखे पेरेंट्स ने लगाया हंसी का तड़का


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.