मुंबई: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की लोकप्रियता न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि साउथ सिनेमा में भी काफी है. रकुल ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर काम साउथ इंडस्ट्री में ही किया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में जब रकुल (Rakul Preet Singh Upcoming Film) ने अपने अगले प्रोजेक्ट की जानकारी दी तो वह हर जगह चर्चा का विषय बन गया. दरअसल अपनी अगली फिल्म में एक्ट्रेस कॉन्डम टैस्टर की भूमिका अदा करती दिखेंगी. 


क्या होता है कॉन्डम टैस्टर
दरअसल कॉन्डम बनाने वाली हर कंपनी पेरोल पर 18 साल या उससे अधिक के व्यक्ति को काम पर रखती है. जिनका काम इंटीमेसी के दौरान कॉन्डम की ड्यूरेबिलिटी चेक करने का होता है. 


यह टेस्टिंग कॉन्डम बनाने वाली हर कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले करती है ताकि उन्हें उसका सही फीडबैक मिल सकें और प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च किया जा सके. 


ये भी पढ़ें-कई लड़कियों से शारीरिक संबंध होने के बाद भी पत्नी आलिया ने नहीं छोड़ा नवाजुद्दीन का साथ.


रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म में रकुल (Rakul Preet Singh as a condom tester) कॉन्डम टैस्टर को रोल प्ले करने वाली है. फिलहाल फिल्म के नाम की तो घोषणा नहीं हुई है लेकिन रकुल के रोल से पर्दा उठा दिया गया है. बॉलीवुड में इन दिनों कई ऐसी फिल्में बन रही है जो समाजिक मुद्दों और रूढ़ीवादी सोच को चुनौती देता है.


कुछ मीडिया रिपोट्स की मानें तो रकुल से पहले फिल्म मेकर्स ने यह रोल सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को ऑफर किया था. सारा इसी बैनर की एक फिल्म अश्वत्थामा में काम कर रही हैं. जिसमें वह उरी स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आएंगी. 



लेकिन एक कॉन्डम टैस्टर की भूमिका निभाने से सारा ने इंकार कर दिया था. जब सारा ने फिल्म के लिए मना किया उसके बाद निर्माता की दूसरी पसंद अनन्या पांडे थी लेकिन उन्होंने भी फिल्म नेरेशन के बाद करने से मना कर दिया. अनन्या ने फिल्म के कॉन्सेप्ट को काफी बोल्ड बताकर इंकार किया.


ये भी पढ़ें-लाइम लाइट से दूर रहने वाली जूही चावला की बेटी जाह्नवी करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू.


आखिरकार रॉनी को रकुल का साथ मिला और एक्ट्रेस को फाइनल किया गया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.