अंकिता की `खुशी` बनी ट्रोलिंग की वजह, सुशांत को लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जब भी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी वीडियो शेयर करती हैं लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं. ट्रोलिंग के साथ ही लोग उन्हें गालियां भी देते दिख रहे हैं जिसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर सभी की बोलतीबंद कर दी.
मुंबई: पिछले लंबे समय से पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें ट्रोल करने की वजह शायद कुछ नहीं बस उनकी खुशी है. दरअसल कुछ लोगों को उन्हें खुश देखकर अच्छा नहीं लग रहा.
अंकिता को उनके सोशल अकाउंट पर खूब गालियां और अपशब्द सुनने पड़ रहे थे. आखिरकार अंकिता ने पहले वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को जवाब दिया और उसके बाद अपनी डांस से लोगों का मुंह बंद कर दिया.
जीवन में पॉजिटिविटी लाए
अपने जीवन में पॉजिटिविटी लाए, अगर हम किसी चीज को पसंद नहीं करते तो उसे नहीं करना चाहिए. आपको भी यहीं कहना चाहूंगी अगर आपको मैं नहीं पसंद तो मुझे अनफॉलो कर दो पर फॉलो कर के गाली देना इतना टाइम क्यों खराब करना. मुझे भी बहुत सी चीजें या लोग नहीं पसंद है तो क्या मैं उनको फॉलो कर के गाली दूंगी.
ये भी पढ़ें-Rakhi Sawant ने अपनी पार्टी में दिखाया ग्लैमरस अवतार, मिसिंग थे बिग बॉस के ये सदस्य.
जब आप गाली देते हैं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं परवाह नहीं करती. मेरी जिंदगी में कुछ लोग हैं जो इंडस्ट्री से नहीं हैं और एक आम इंसान है. जब आप मुझे गाली देते हो तो उन्हें यह बहुत बुरा लगता है, यहां मैं अपने मां-पिता की बात कर रही हूं.
डांस के जरिए दिया रिप्लाई
अंकिता की इस वीडियो के बाद शायद कुछ लोगों को उनका जवाब तो मिल गया होगा. लेकिन इसके बाद ही अंकिता ने अपनी डांस वीडियो शेयर की. अंकिता ने साफ कहा कि मुझे डांस करना पसंद है और वो मैं करती हूं. अंकिता ने सफेद कलर की ड्रेस में जिया जले पर बेहतरीन डांस किया.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा दुश्मनों की आवाज हमेशा अपने साथ किसी न किसी चीज को लेकर आती है लेकिन सच्चाई को किसी की जरूरत नहीं होती. यह अपने आप में ही काफी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.