`सिद्धार्थ सिद्धार्थ` चिल्लाते हुए एंबुलेंस के पीछे भागीं शहनाज गिल, दिल तोड़ने वाला VIDEO वायरल
सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत हर किसी के लिए एक सदमे से कम नहीं थी. ऐसे में उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की हालत ने उनके फैंस को परेशान कर दिया, वहीं लोग उन्हें इस हाल में देखकर अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं.
नई दिल्ली: बीते गुरुवार को हुए एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से हर कोई सदमे में हैं. उन्हें अंतिम विदाई देते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसी बीच हर किसी की नजरें सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पर टिकी हुई थीं. सिडनाज के फैंस सिर्फ यही जानना चाहते हैं कि 'सिड' के जाने के बाद उनकी 'नाज' की हालत कैसी है.
दिल तोड़ रहा है 10 सेकंड का वीडियो
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा, जिसे देख हर किसी की दिल बैठा जा रहा है और आंखें नम हो गई है.
इसमें शहनाज गिल, दिवंगत अभिनेता का नाम लेते हुए, एम्बुलेंस की ओर भागती हुई दिखाई दे रही हैं. 10 सेकेंड के इस वीडियो को शहनाज की अपडेट्स नाम के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर डाला है.
काफी वायरल हो रहा है वीडियो
इस क्लिप को वर्तमान में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कई बार देखा जा चुका है और लगातार इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. क्लिप में शहनाज को सिद्धार्थ कहते हुए भागती नजर आ रही हैं. वीडियो में शहनाज के साथ उनके भाई शहबाज को अपनी शोक संतप्त बहन के पीछे चलते देखा जा सकता है.
सिडनाज की कैमेस्ट्री ने हमेशा जीता दिल
सिद्धार्थ और शहनाज, जिन्होंने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनके फैंस उन्हें सिडनाज कहकर पुकारते थे. जो उनके प्रशंसकों ने उन्हें शो 'बिग बॉस 13' में उनकी कैमिस्ट्री से इंप्रेस होकर दिया था.
40 वर्ष की उम्र में दुनिया से रुखसत हो गए सिद्धार्थ
गौरतलब है कि टेलीविजन का एक लोकप्रिय चेहरा, सिद्धार्थ का गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल ले जाया गया. अंतिम संस्कार शुक्रवार को ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया. बता दें कि सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बोल्ड अदाओं ने फिर उड़ाए फैंस के होश, ब्लैक ड्रेस में दिए कातिलाना पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.