मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तो अकसर सुर्खियों में रहते ही हैं. पर उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी सोशल मीडिया (Social Media) सेंसेशन बनी हुई है, सुहाना लॉकडाउन (Lockdown) से पहले सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आ रही थी लेकिन लॉकडाउन के बीच सुहाना काफी एक्टिव नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-सुपरस्टार रजनीकांत की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.


बता दें कि सुहाना की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. सुहाना सबसे ज्यादा फेमस स्टार किड्स (Star Kids) में आती हैं पर एक बार फिर मुंबई (Mumbai) छोड़ सुहाना वापस विदेश में सिफ्ट हो गई है. दरअसल कोरोना की वजह से वह लंबे समय से अपने मुंबई स्थित आवास पर परिवार के साथ रह रही थी. पर अब वह परिवार से दूर न्यूयॉर्क (New York) चली गई हैं.



न्यूयॉर्क पहुंच सुहाना ने एक लाइब्रेरी की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है  'ये क्यूट था'. 


ये भी पढ़ें-फिर से ट्रैक पर आई Sapna Choudhary, गाने में कर रहीं 'चटक-मटक'.



दरअसल सुहाना (Suhana Khan) तीन साल से ब्रिटेन (Britain) में पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन अब वह आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चली गई हैं. इसके अलावा सुहाना एक्टिंग क्लासेस भी ले रही हैं. खबरों की मानें तो सुहाना भी बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने जा रही हैं. सुहाना के लगभग इंस्टाग्राम पर 15 लाख (15 Million) फॉलोवरस हैं. 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234