नई दिल्ली: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर नए मैसेज देने के लिए जानी जाती हैं. जब लोगों ने कहा कि ये तो नंगा नाच करती है तो उर्फी जावेद ने जवाब दिया कि नंगा नाच जारी रहेगा.उर्फी जावेद को जब लोगों ने कचरा बोला तो उन्होंने कूड़े से बने कपड़े पहनकर सबकी बोलती बंद कर दी. हर बार उर्फी जावेद ने आगे बढ़कर सबको सरप्राइज दिया.


गुलाबी बाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार उर्फी जावेद ने उनको गंदा या डर्टी बोलने वालों की क्लास ली है. उर्फी जावेद ने अपने बालों को गुलाबी रंगा लिया और भौंहो को ब्लीच करवा दिया. एक काले रंग का गाउन पहनकर उर्फी ने उस पर Dirty के स्टीकर चिपकाए. उर्फी काफी खौफनाक लग रही हैं और काफी भयावह भी. उर्फी के इस लुक को देख लोगों ने तो जोक लिखना भी शुरू कर दिए.



लोग डर गए


उर्फी जावेद को लेकर यूजर्स उन्हें भूतनी कह रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि मैं तो 2 मिनट के लिए डर ही गई. दूसरे यूजर ने लिखा कि आज तो कपड़े सही पहने हैं लेकिन अब मेकअप भूतनी वाला है. वहीं अब लोग उर्फी जावेद को रानू मंडल मैक्स प्रो भी कह रहे हैं. उर्फी जावेद एख और नाम अनेक. ऐसे में लोग इस बार उर्फी के अवतार से काफी हैरान हैं.


उर्फी जावेद के दोस्त


उर्फी जावेद जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली हैं. अब खतरों के खिलाड़ी में उनके अलावा कौन-कौन नजर आएगा ये तो समय ही बताएगा बस उम्मीद करते हैं कि वहां उर्फी जावेद इस तरह के लुक कैरी ना करें. अगर करेंगी भी तो क्या हटकर अवतार लेकर आती हैं ये देखना है. फिलहाल लोग उनके टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Karishma Tanna Hot Look: करिश्मा तन्ना के सेक्सी लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फोटोशूट के लिए पहन ली ऐसी ड्रेस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.