नई दिल्ली: मैगजीन के लिए जब से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने न्यूड फोटोशूट कराया है, तभी से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. कैमरे में रणवीर सिंह का नेकेड फोटोशूट लोगों को रास नहीं आ रहा है. हालांकि, रणवीर सिंह को या उनकी फैमली को इस फोटोशूट से किसी भी तरह का कोई ऐतराज न हीं है, लेकिन समाज में इसे गलत ठहराया जा रहा है. वहीं कई जगह एक्टर पर एफआईआर तक दर्ज करा दी गई है. इस हंगामें के बीच अब एक्ट्रेस Vidya Balan रणवीर के सपोर्ट में उतर आई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्या बालन ने फोटोशूट पर क्या कहा


सोशल मीडिया पर विद्या बालन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एक्ट्रे्स को हाल में ही स्पॉट किया गया. जहां पैपराजी ने उनसे रणवीर सिंह के फोटोशूट को लेकर उनकी राय पूंछ ली. जिसका जबाव देते हुए ऐक्ट्रेस ने कहा कि ''प्रॉबलम क्या है. हमें भी तो थोड़ी आंखे सेंक लेने दो.''



जिसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगीं. उनका जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे. एक्ट्रेस का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.


एफआईआर पर बोली एक्ट्रेस


विद्या बालन ने कहा कि- केस करने वालों के पास शायद ज्यादा काम नहीं है, इसलिए वे अपना सारा समय इन सब फालतू बातों पर खर्च कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आपको यह पसंद नहीं है तो इस तस्वीर को हटा दें या इसे फेंक दें, पर एफआईआर का चक्कर क्यों? ये समझ से परे है. 


इन प्रोजेक्ट में बिजी हैं स्टार्स


रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की 'सर्कस' और करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. दोनों ही फिल्में अगले साल 2023 में रिलीज होंगी. वहीं विद्या बालन एक फिर शकुन्तला देवी के डायरेक्टर मेनन के साथ फिल्म नियत में काम कर रहीं है. जिसकी घोषणा उन्होंने अप्रैल में की थी. उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.



ये भी पढ़ें- फोटोशूट के लिए हद से गुजर गईं उर्फी जावेद, मोनोकिनी पहन मुंबई की सड़क पर दिए ऐसे पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.