नई दिल्ली: इस सोशल मीडिया के दौर में शादियों के कई अनोखे वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. शादी का सीजन शुरू हो चुका है. इसी कारण कई मजेदार और दिलचस्प वीडियोज सामने आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो 


कभी दूल्हा, तो कभी दुल्हन कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते हैं कि वहां मौजूद लोग देखते हैरान रह जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल  मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स के लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो गया है.


दुल्हन ने दूल्हे के गले में फेंककर डाली वरमाला


वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का स्टेज है. स्टेज पर जयमाला की रस्म चल रही है. पहले दुल्हन को वरमाला डालनी होती है वह जैसे ही वो वरमाला डालती है तो उसका अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. दरअसल, वह वरमाला पहनाने के बजाय उस पर माला फेंक देती है. दूल्हे का चेहरा देखकर लग रहा है कि उसे बेइज्जती महसूस हो रही है.


जब दूल्हे की वरमाला डालने की बारी आती है, तो वह उसका बदला लेता है. दूल्हा, दुल्हन के गले में माला डालता नहीं बल्कि माला को उसके गले पर फेंक देता है. इसके बाद दुल्हन उस माला को गले में सही करती नजर आ रही है.


वीडियो पर आए मजेदार रिएक्शन


इस वीडियो को @tweetbyjounralist अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'यहां तो गंगा उल्टी बह रही है'. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.