Video: नई नवेली दुल्हन को सबके सामने दूल्हे ने ऐसे कराया नदी पार, जीत लिया दिल
बिहार (Bihar Viral Video) के किशनगंज के सिंघीमरी कनकई नदी के पलसा घाट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: एक पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जो सुख-दुख हर समय एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बिहार (Bihar Viral Video) के किशनगंज के सिंघीमरी कनकई नदी के पलसा घाट में देखने को मिला. जहां आधा बिहार बाढ़ में डूब चुका है तो वहीं एक जोड़े ने इसी बीच शादी रचाई.
शादियों के इस सीजन में बाढ़ में डूबे बिहार से ऐसा वीडियो सामने आया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. दरअसल नई नवेली दुल्हन को दूल्हे राजा नाव से लेकर अपने गांव पहुंचे, शादी की पोशाक में दुल्हन को नदी पार करने में मुश्किल आ रही थी जिसके बाद दूल्हे ने ऐसा किया कि वीडियो वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें-Video: शादी में गहनों की जगह दुल्हन ने पहनी गोलगप्पे की माला और ताज.
दुल्हन को नदी पार करने में दिक्कत होता देख, दूल्हा उन्हें कंधे पर उठा लेता है. और उसे लेकर नदी पार करा देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग बैकग्राउंड में दूल्हे को चीयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Video: रोटी बनाती हुई लड़की ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका, जानिए उनकी पूरी जानकारी.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे जमकर शेयर किया जा रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.