मुंबई: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. जहां कभी कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है जिसे देखकर आपका दिन बन जाता है तो कभी कोई ऐसा जिसकी वजह से लोग रातों-रात स्टार बन जाते हैं. वहीं कुछ ट्रोलिंग वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते दिन मुंबई के मीरा रोड इलाके की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स काशीमीरा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के साथ बदसलूकी करता है लेकिन पुलिस शांति तरीके से सब कुछ सुनता रहता है.


ये भी पढ़ें-आलिया भट्ट हुईं Oops मूमेंट की शिकार, स्टाइलिश लुक बना मुसीबत.


क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे नो पार्किंग एरिया में भी शख्स ने अपनी कार खड़ी कर रखी है और जब मीरा रोड पर ड्यूटी तैनात अधिकारी इलाके में नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों पर कार्रवाई करते हैं तो कार के मालिक ट्रैफिक पुलिस से बहस करने लग जाते हैं.


कार का मालिक पुलिस को धक्का भी देता है और धमकी देने लग जाता है. शख्स वहीं नहीं रुकता है वह अधिकारी का वर्दी फाड़कर उसे चिर देने की बात करता है और कहता है कि बता कौन सी चौकी में आना है, बता आता हूं. 


ये भी पढ़ें-उर्वशी रौतेला ने पहन ली इतनी महंगी ज्वैलरी, इस कीमत में खरीद सकते हैं ऑडी कार.


इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस से इस तरह बदतमीजी करने को लेकर कार के मालिक अरुण सिंह और उसके साथ खड़ी महिला मीना सिंह पर आईपीसी की धारा 353,186,269,270,504,506 के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 


केस दर्ज होने के बाद आरोपी अरुण सिंह पुलिस से माफी मांगी और साथ ही आगे ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.