नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने शानदार परफॉर्मेंस से साइखोम मीराबाई चानू ने पूरे देश का नाम रोशन कर दिया. मीराबाई चानू ने 49 kg महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग में सिल्वर पदक अपने नाम किया, जिसके बाद से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चानू ने स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो वेट उठाकर इतिहास रच दिया. इसके बाद से उनकी ओलंपिक की वीडियो व फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तरह से देश के लिए पदक जीतने वाली खिलाड़ी का हर कोई मुरीद हो गया तो चानू लाखों लोगों को प्रेरित कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-खुद को एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने बताया मेंढक, क्या आप भी हैं सहमत?.


इसी बीच एक छोटी सी बच्ची मीराबाई चानू से काफी प्रेरित नजर आ रही हैं और वह भी वेटलिफ्टिंग करती दिख रही हैं. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे वह पहले आती हैं और टीवी पर मीराबाई चानू का विनिंग वीडियो देखती हैं. वीडियो देखने के बाद क्यूट सी बच्ची चानू के स्टाइल में वेट उठाती हैं. क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि वह पूरी तरह से चानू की नकल उतारने की कोशिश कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-Pornography Case: बॉम्बे हाईकोर्ट से पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा को बड़ी राहत.


बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.